एक तरफ जहां दिल्ली में उपद्रवियों ने 42 इंसानों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं जम्मू-कश्मीर में तैनात एक आर्मी ऑफिसर ने डॉग को बचाने के लिए अपनी जान दे दी। कश्मीर के गुलमर्ग क्षेत्र में सेना के सिग्नल्स कॉर्प में तैनात मेजर अंकित बुद्धराज के घर पर शनिवार की रात अचानक आग लग गई थी। उनकी पत्नी और दो पालतू डॉग आग की लपटों में घिर गए थे। घर के अंदर मौजूद मेजर बुद्धराज पत्नी और एक पालतू डॉग को घर से बाहर निकाल लाए। लेकिन, दूसरे डॉग को निकालने के दौरान वह स्वयं 90% झुलस गए।
पुलिस के मुताबिक आग से झुलसने की वजह से उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग बुझाई। पुलिस ने मेजर के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए तंगमार्ग अस्पताल पहुंचाया।