पिकअप में गुप्त केबिन बनाकर मादक पदार्थ की तस्करी, 200 किलो डोडा पोस्त के साथ ड्राइवर गिरफ्तार

जिले की थाना राजगढ़ पुलिस ने सोमवार को नेशनल हाइवे 52 पर नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी की तलाशी में गुप्त केबिन बना छुपाकर मादक पदार्थ की तस्करी का पर्दाफाश किया। मामले में पुलिस ने पिकअप में छिपा रखा 8 कट्टों में रखा 200 किलो अवैध डोडा पोस्त चुरा बरामद कर पिकअप चालक को गिरफ्तार किया है।


चुरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी बाबूलाल मेघवाल (24) मूल रुप से कच्ची बस्ती निम्बाहेड़ा चितौडगढ़ हाल थाना रामपुरा जिला नीमच,एमपी का रहने वाला है। आरोपी के खिलाफ अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में एनडीपीएस एक्ट मे मामला दर्ज किया गया है।


जिसका अग्रिम अनुसंधान सिधमुख थानाधिकारी धर्म सिंह द्वारा किया जा रहा है। महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज जोस मोहन और पुलिस अधीक्षक चूरू तेजस्वनी गौतम के द्वारा चलाये जा रहे अभियान के तहत राजगढ़ थानाधिकारी विष्णुदत्त विश्नोई तथा हाइवे मोबाइल के हेड कांस्टेबल जगदीश प्रसाद व कांस्टेबल बलवान सिंह ने यह कार्रवाई की।


Image result for taskari by pick up